Pages

मंगलवार, 28 मई 2013

प्रभु प्रीत का रंग





कैसा रंग घोला प्रभु तेरी प्रीत ने
कुपथ में भटक गया था ,खोये दिन पा लिए मैंने  
ऊसर मन में आशाओं की हरियाली उगी
टूटे दिल में जीने की आश जगी। 

भा गयी प्रभु
अब तेरे प्यार के नीर की शीतलता,
न रही दुःख की तपन,
न रही जीवन से निराशा,
तर हो गया जीवन बुझ गयी पिपासा। 

रम गया प्रभु 
अब ये तन, तेरे प्रेम के भस्म से
जोगी से बन गया तेरे प्रेम का रोगी,
राम हरे राम नाम का बन गया भोगी।

बशंत आ गया प्रभु जीवन में,
अब हर रोज गुलाल उड़ते आँगन में,
भावनाओं में सुख की दीप जलते,
हर घडी सुहावना सबेरा रहता घर में ।



गीतकार -: बलबीर राणा “भैजी”

२४ मार्च २०१३
© सर्वाध सुरक्षित   





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें