धरा पर जीवन संघर्ष के लिए है आराम यहाँ से विदा होने के बाद न चाहते हुए भी करना पड़ेगा इसलिए सोचो मत लगे रहो, जितनी देह घिसेगी उतनी चमक आएगी, संचय होगा, और यही निधि होगी जिसे हम छोडके जायेंगे।
Pages
▼
सोमवार, 23 जून 2014
शरीर के पट
शरीर के पट
व्योम पर पग टिकाने को आतुर मन
पर वहां कोई ठोर ही नहीं
पूरी जगह तारों ने हड़प ली
जो अंतस के अंध में टिमटिमाते हैं
पर उनमें रोशनी नहीं
अडिग है मन का भ्राता जिगर
जो मनोरम धरती को छोड़ता ही नहीं।
@ बलबीर राणा "अडिग"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें