हर एक ईंट सजोयी मैने
हर कण सीमेंट का घोला
अट्टालिकाएं खड़ी कर संवारी
जीवन में मेरे फिर भी ढेला
मर्म ना जाना किसी ने मेरा
मैं भी तो सपने बुनता हूँ
खुले आसमान के नीचे
एक बन्द आशियाना चाहता हूँ
मुठ्ठी भर मजदूरी से
उदर आग बुझ जाती
घोंसले में आँ-आँ करते चूजों देख
तपिस गरीबी कि और तपाती
चिकनी सड़क पर फिसलने वालो
गज-गज इसे सजाता आया हूँ
चलना जरा संभल के इसमें
सबकी सलामती की दुवा करता हूँ
उन बन्द हवेलियों की ठंडी हवा से
झोपड़ी की गर्म पवन अच्छी है
तुम्हारे दिखावे के प्रेमालिंगन से
तन्हा मुझ विश्वकर्मा की अच्छी है
हर कण सीमेंट का घोला
अट्टालिकाएं खड़ी कर संवारी
जीवन में मेरे फिर भी ढेला
मर्म ना जाना किसी ने मेरा
मैं भी तो सपने बुनता हूँ
खुले आसमान के नीचे
एक बन्द आशियाना चाहता हूँ
मुठ्ठी भर मजदूरी से
उदर आग बुझ जाती
घोंसले में आँ-आँ करते चूजों देख
तपिस गरीबी कि और तपाती
चिकनी सड़क पर फिसलने वालो
गज-गज इसे सजाता आया हूँ
चलना जरा संभल के इसमें
सबकी सलामती की दुवा करता हूँ
उन बन्द हवेलियों की ठंडी हवा से
झोपड़ी की गर्म पवन अच्छी है
तुम्हारे दिखावे के प्रेमालिंगन से
तन्हा मुझ विश्वकर्मा की अच्छी है
६ अगस्त २०१४
© सर्वाधिकार सुरक्षित
रचना :- बलबीर राणा “अडिग”