Pages

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

अडिग वचन

 


1.

भ्रम  होना ही

गलत  होना है

इसलिए

मत  मिथ्या में  रहो 

कि

मैं  उम्रदराज हूँ

गलत नहीं हो सकता।


2.

गलती  उम्र की

समय  सीमा नहीं मापती

यह  किसी को भी

कहीं  भी

नाप  लेती है।


@ बलबीर राणा अडिग 


रविवार, 8 जनवरी 2023

उतणदंड उत्तराखण्ड

 


अनियंत्रित निर्माण हर प्रखण्ड

विकास की जद में खण्ड-खण्ड

आध्यात्म आस्था गई पानी भरने

जब से आया पर्यटन पाखंड।

 

लिखे जा रहे हैं विनाश शिलाखण्ड

कल केदार आज जोशीमठ दंड

सुरंग शूल कब तक सहेगी धरती

कल और कोई मठ होगा झंड।

 

क्याजी ब्वन ? कैमा ब्वन

उतणदंड उत्तराखण्ड ।

 

रचना : ©® बलबीर राणा अडिग

8 Jan 2023