Pages

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

नखरु


जला दिया गया है

नखरु का पुतला

पुतला जलाने को ही बनता है

असली तो ठहाका मार रहा है

देखो खुद के अंदर 

किसी न किसी

अमर्यादित चलन 

दुर्गण, विकृति रूप में 

जो जानता तो है 

लेकिन मानता नहीं

बाहर राममय

अंदर रावण से भी नखरु

सायद वो नखरुपन

उस विद्वान के

अंदर नहीं था।


नखरु - बुरा


©® बलबीर राणा 'अडिग'


अंदर अगर किसी रूप में रावण हो तो उसका दहन हो इसी कामना के साथ विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं मर्यादा पुरुष भगवान राम की कृपा बनी रहे।

जय सियाराम 🙏🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें