एक तु ही सच्चा तेरा नाम सच्चा
अब तेरे सिवा कहीं मन नहीं लगता
मेरी विनती सुन ले भगवन
अपने चरण में शरण ले ले भगवन
सुख की चाह में दर दर भटका
धरती के कोने कोने छान मारा
नहीं मिली जीवन की खेवन हार नय्या
एक तेरा ही द्वारा जहॉं केवट दिखाता
यहीं लगेगी नय्या पार भगवन
एक तु ही सच्चा...................
ये जीवन मायाजाल में है फंसा
झूटे मोह के तालब में तन मन धंसा
इस माया नगरी से कैसे पांव निकले
सभी तो हैं इस रसातल में ढूबे
कोई नहीं हाथ पकडने वाला
तु ही हाथ पकडदे भगवन तु ही यहां से निकाल दे भगवन
एक तु ही सच्चा...................
इस मनुष्य योनि मे आकर क्या किया
पशु भांति अपने लिए ही जिया
लिप्सा के अंधकूप में झपटाता पकडता रहा
झूटे सपनो में बेसुद्ध होकर सोया
सच्चायी में जब आँख खुली तेरा ही द्वार पाया भगवन
एक तु ही सच्चा ..................
अपने पराये के भेद में भिदता रहा
भले बुरे को पहचान ना पाया
नश्वर दुनिया की दौड में दोडता रहा
मंजिल का कहीं अन्त ना पाया
जिसे देखा वही अतृप्त प्यासा पाया
अब तृप्ति तेरे चरणों के अमृत में ही भगवन
एक तु ही सच्चा ............
05 जनवरी 2013
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें