प्रयोजन होते सभी के पृथक, विलग,
पर! पाते वही जो स्वयं को खपाते हैं।
मद, सियासत लोलुपता चीज ही ऐसी,
यहाँ निर्देशक भी राह भटक जाते हैं।
कुठार* भरे पड़े हैं, भ्रष्टाचार से जिनके,
वही भ्रष्टाचार खत्म करेंगे बखाते हैं।
खुद घुटनों तक जल पड़े हैं, भीतर,
किड़ाण* कहाँ आ रही बाहर चिल्लाते हैं।
लगन की लागत पहचानने वाले 'अडिग'
अगर-मगर वाली डगर नहीं जाते हैं।
*
कुठार - भंडार
किड़ाण - बालों के जलने की गंध
@ बलबीर राणा 'अडिग'
9 टिप्पणियां:
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 4 सितंबर 2025 को लिंक की जाएगी है....
http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!
!
आभार सर 🙏🙏
सुंदर
बहुत सुंदर रचना
सुंदर
लगन की लागत पहचानने वाले 'अडिग'
अगर-मगर वाली डगर नहीं जाते हैं।
सुन्दर 👍
बहुत ही सुन्दर भाव,उतनी ही सुन्दर रचना
धन्यवाद सर
आभार महोदया 🙏🙏
एक टिप्पणी भेजें