उस बिरान सरहदी सडक पर
संगमरमर का एक पत्थर
स्मृति शेष अडिग खडा,
अडिग, इसमें उस बीर की आत्मा,
जो चिर काल से पहरा दे रहा
सरहद अपनी जिवन्त कर रहा।
सैल्यूट करते, नत मस्तक होते,
आते जाते सरहद के रक्षक,
क्षेत्र में अब आराध्य भी वही,
रक्षक भी वही, जिसका युगयुगान्तर
इस माटी के लिए समर्पित।
पूष की कांपती रात हो,
या हो, सावन की गरजती बरसात
उस घाटी में उस रणबांकुरे की आवाज
नित्य गुंजती, सजग करती
पकडो मारो, पकडो मारो
उस अटल आत्मा का
अदृश्य पहरा तटस्थ सजग।
11 नवमबर 2012
बलबीर राणा “भैजी”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें