उसके हिस्से की
खुशियों को भी सहेजना पड़ता है मुझे
बॉर्डर पर
कि जब कभी छुट्टी पर होऊँ
तो हाथ बाँट लूँगा उसका
रोटी-सब्जी
साग-भात
झाडू-पौछा
कपड़े छपोड़ना
बच्चों को तैयार करना
उगैरा उगैरा
क्योंकि अकसर
उसके हर रोज
एक ही काम की दिक
सुनाई देती है फोन पर।
मेरा भी एक ही जैसा काम है
दिन रात का
बंदूक पकड़ ड्यूटी देना
जमीनी निशानों द्वारा चिन्हित
काल्पनिक रेखा
के पार के लोगों पर नजर रखना
जो कोई उधर से रेखा लांघे
उस पर गोली चलाना
पीटी करना
ताकि आगमी युद्ध के लिए फिट रहूँ
उगैरा उगैरा।
मुझे भी दिक होती होगी
पर निकाल नहीं सकता
वचन बद्ध जो हूँ
वचन दिया है
बच्चों की माता को
प्रेम करने का खुश रखने का
भारत माता को
दुश्मन के पग ना पड़ने देने का।
©® बलबीर राणा 'अडिग'
12 टिप्पणियां:
सुन्दर
वचन निभाना जो जानता है वही सच्चा सैनिक है
बहुत-बहुत सुन्दर रचना
बहुत ही सुन्दर
वचन दिया है
बच्चों की माता को
प्रेम करने का खुश रखने का
भारत माता को
दुश्मन के पग ना पड़ने देने का।
... बहुत सुन्दर------
ख़ूब, वाह
आभार विवेक जी
आभार बहन जी
धन्यवाद सर
धन्यवाद हरीश जी
जी महोदया
दिली आभार जोशी ज़ी
एक टिप्पणी भेजें