आतंकियों को तो अब मरना ही है मरने की उसने ठानी है
अरे देश उनका क्या करोगे जो बोलते पाक जुबानी है
कर सको तो करो काम साहस दिखाने का
पहले अंदर के जकयचंदो को मिटाने का
न फिर कोई दुश्मन घर का मेहमान बनने जायेगा
न कोई उसकी खीर चाट कर यशोगान फिर गायेगा
फिर न कोई पैरवी करेगा और न रात को कोर्ट खुलवाएगा
न कोई इन आतंकियों के मरने पर घड़ियाली आंशू बहाएगा
फिर न कोई अलगाववादियों के घर उनसे झपी लेगा
फिर न कोई सर्जिकल स्ट्राइक शौर्य बल पर चुटकी लेगा।
@ बलबीर राणा 'अड़िग'
अरे देश उनका क्या करोगे जो बोलते पाक जुबानी है
कर सको तो करो काम साहस दिखाने का
पहले अंदर के जकयचंदो को मिटाने का
न फिर कोई दुश्मन घर का मेहमान बनने जायेगा
न कोई उसकी खीर चाट कर यशोगान फिर गायेगा
फिर न कोई पैरवी करेगा और न रात को कोर्ट खुलवाएगा
न कोई इन आतंकियों के मरने पर घड़ियाली आंशू बहाएगा
फिर न कोई अलगाववादियों के घर उनसे झपी लेगा
फिर न कोई सर्जिकल स्ट्राइक शौर्य बल पर चुटकी लेगा।
@ बलबीर राणा 'अड़िग'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें