रविवार, 4 अगस्त 2024

दोस्ती



जिंदगी का एक ईनाम है दोस्ती,

बिंदास जीने का पैगाम है दोस्ती। 


मित्रता में छोटा-बड़ा नहीं कोई, 

इसी अहसास का नाम है दोस्ती।


लड़कपना सा रूठना लड़ना झड़गना, 

फिर मिलके हुदंगड़ सरेआम है दोस्ती।


खट्टा कसैला तीखे से उपर उठा, 

कच्चे से पका मीठा आम है दोस्ती।


भूले बिसरे हुए जो जीवन की भीड़ में, 

उन्हीं बिसरों से अभिसार आयाम है दोस्ती।


निभाने की खानापूर्ति तक नहीं सिमित, 

संग लड़ने खपने वाला संग्राम है दोस्ती।


अनैच्छिक औपचारिकता का मुंडारा चहुँ ओर, 

अडिग उसी मुंडारे का बाम है दोस्ती।


*शब्दार्थ :-*


अभिसार - आगे बढ़कर 

आयाम - विस्तार 

मुंडारा - सर दर्द


@ बलबीर राणा 'अडिग'

ग्वाड़ मटई वैरासकुण्ड

9 टिप्‍पणियां:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

सुन्दर

Bharti Das ने कहा…

बहुत सुंदर सृजन

Rupa Singh ने कहा…

बहुत खूब

Prakash Sah ने कहा…

"...
लड़कपना सा रूठना लड़ना झड़गना,
फिर मिलके हुड़दंग सरेआम है दोस्ती।
..."

सत्य। दोस्ती को जीने वाला सबसे खूबसूरत इंसान होता है। शुभकामना।

बलबीर सिंह राणा 'अडिग ' ने कहा…

धन्यवाद शाह जी

बलबीर सिंह राणा 'अडिग ' ने कहा…

आभार महोदया

बलबीर सिंह राणा 'अडिग ' ने कहा…

धन्यवाद भारती जी

बलबीर सिंह राणा 'अडिग ' ने कहा…

धन्यवाद जोशी जी

बलबीर सिंह राणा 'अडिग ' ने कहा…

धन्यवाद प्रकाश जी