बालों पे सजाओ गजरा बन जाऊं
धागे में गुंथो हार कहलाऊं
बगिया में रह चमन चहकाऊं
घर आँगन खुशुबू बिखराऊं
मन महकाना फर्ज मेरा
दिल बहकाना कर्म मेरा
पैगाम मेरा सुनते जाओ
अपने बजूद में मुझे रमाओ
खुशियों से जीवन गुलजार कर दूं
एक बार तो आजमाओ
सच्चायी प्रकृति जान फिर भी
कांटे एक दूजे को बोये जा रहे हो
कागज़ के मेरे बहुरुपये से
मन को समझाये जा रहे हो
अरे कभी उस राह पर मुझे बिखरा के तो देखो
जिस राह से तेरा बेरी मन गुजरता
फिर देखना
कुंठाओं से भरे दिल में तेरे ऐसा प्रेम जागेगा
अपने संग दूजे को भी दीप्त करेगा।
.
बलबीर राणा "अडिग"
© सर्वाधिकार सुरक्षित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें