ठिकाने कब तक बदलेगा रे मन
क्षणिक ठोर लेते जा
जीवन के हर पड़ाव पर
घडी दो घडी आश्रय ले जरा
समय की चाल गतिवान सदा
कुछ पल जीने को संचय करा
क्षीण हो गयी देह इस यायावरी चलन से
राहों के भ्रम जाल से निकल जरा
@ बलबीर राणा "अडिग"
क्षणिक ठोर लेते जा
जीवन के हर पड़ाव पर
घडी दो घडी आश्रय ले जरा
समय की चाल गतिवान सदा
कुछ पल जीने को संचय करा
क्षीण हो गयी देह इस यायावरी चलन से
राहों के भ्रम जाल से निकल जरा
@ बलबीर राणा "अडिग"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें