रविवार, 26 मई 2013

चार दिनो का रंगमंच


संसार के मायावी बन में,

गतिशील जिन्दगी की भटकन,

प्रेमसुख की चाह में भ्रमण

सरोवर, सागर, गागार,

नदी, नीर श्रोतों  का  किया विहार

ईच्छा की देवी की नहीं भुजी प्यासा

जीवन की बाती

छोटी हुई जाती,

सूख गया तेल,

धूमिल पडी लो,

प्रेम पास का पांसा नहीं होता ढीला

मौत छुपायी लोभ दिखाया,

बिधाता ने भी क्या खेल रचाया,

चार दिनो का रंगमंच सजाया



12 मार्च 2013




कोई टिप्पणी नहीं: